मधेपुरा, जनवरी 13 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। सदर अस्पताल के ओपीडी के दूसरे शिप्ट में सोमवार को इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ओपीडी में मात्र एक चिकित्सक रहने के कारण मरीजों को इलाज कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरे शिफ्ट में दो चिकित्सकों के ड्यूटी से नदारद रहने के कारण ओपीडी में अव्यवस्था की स्थिति रही। इस मामले को डीएस ने गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी से नदारद रहने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की बात कही है। मालूम हो कि रविवार को ओपीडी बंद रहने से सोमवार को दोनों शिफ्टों में इलाज कराने को मरीजों कि भीड़ लगी रही। दूसरे शिप्ट में ओपीडी के जनरल कक्ष में तीन चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गयी थी। ओपीडी के दूसरे शिप्ट में जनरल कक्ष में मात्र एक चिकित्सक रहने से अव्यवस्था की स्थिति बनी रही। ओपीडी में तैनात स...