संवाददाता, सितम्बर 13 -- यूपी के प्रयागराज में कैंसर से जूझ रहा एक व्यक्ति डॉक्टरों के जवाब दे देने से ऐसा टूटा कि शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे पत्नी और बेटे के सामने ही शास्त्री पुल से गंगा में कूद गया। वह अपनी पत्नी-बेटे के साथ कमला नेहरू कैंसर अस्पताल से घर लौट रहा था। अचानक आत्मघाती कदम उठाए जाने से परिजनों की चीत्कार मच गई। झूंसी पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। उतरांव थाना क्षेत्र का जगतपुर निवासी 47 वर्षीय दिनेश कुमार यादव निजी बस चलाता था। वह पिछले कुछ सालों से कैंसर से पीड़ित था। उसका कमला नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा था। दिनेश शुक्रवार को पत्नी सरोजा देवी और बड़े बेटे आकाश के साथ अस्पताल आया था। अस्पताल से निकलने के बाद बस से घर लौट रहा था। बस जैसे ही शास्त्री पुल पर पहुंची, तो दिने...