फरीदाबाद, सितम्बर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में गुरुवार को डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गईं। लगभग 150 रेजिडेंट और पीजी डॉक्टरों ने अपना कामकाज पूरी बन्द कर दिया, जिससे मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। आपातकाल और वार्डों में भर्ती मरीजों को समय पर अपेक्षित इलाज नहीं मिल सका, वहीं 20 से अधिक ऑपरेशन स्थगित करने पड़े। दो माह से वेतन नहीं मिलने सहित अनेक मांगों को लेकर हड़ताल की गई। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, पलवल, होडल, पानीपत, रेवाड़ी आदि जिलों से रोजाना साढे चार हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। गुरुवार को सुबह से ही अस्पताल में लगभग 150 जूनियर रेडिटेंड, सीनियर रेजिडेंट और पीजी डॉक्टरों ने ओपीडी और वार्ड सेवाओं का बहिष्कार कर दिया और अकाद...