गोपालगंज, सितम्बर 19 -- फुलवरिया। स्थानीय पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में पदस्थ डॉक्टरों और कर्मियों को मोबाइल फोन पर धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। शिकायत अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शाहिद नजमी ने दी थी। इस मामले में कथित यूट्यूबर विजय तिवारी निवासी माड़ीपुर गांव को नामजद किया गया है। आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने अपने कार्य को ठप करने की चेतावनी दी है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर आनंद देव नारायण सिंह के मोबाइल पर ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें डॉक्टरों और कर्मियों को धमकी दी जा रही थी। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि घटना 16 सितंबर की है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...