बिजनौर, अगस्त 31 -- बाढ़ की रोकथाम के लिए डैम जलाशय से छोड़े जा रहे पानी के जरिए बिजली उत्पादन किया जा रहा है। कालागढ़ स्थित रामगंगा डैम जलाशय का जल भंडारण नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को शाम 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई थी। कुछ पानी जलाशय से सीधे रामगंगा नदी में छोड़ा जा रहा है। जबकि अधिकांश पानी की निकासी विद्युत गृह के जरिए की जा रही है। यूजेवीएनएल द्वारा विद्युत उत्पादन करने के बाद इस पानी को भी रामगंगा नदी में ही प्रभाहित किया जा रहा है। लगातार 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी किए जाने के बावजूद जलाशय के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। शनिवार को सुबह 8 बजे जलाशय का जलस्तर 357.510 मीटर तथा शाम 6 बजे 357.590 मीटर रिकॉर्ड किया गया। उधर यूजेवीएनएल के संबंधित एक्सईएन पंकज चंदोला के मुताबिक कालागढ़ जल विद्युत गृह द्वारा 84 मेगावाट ...