नई दिल्ली, जनवरी 15 -- सर्दियां आते ही ड्राईनेस बढ़ जाती है। वहीं बालों की स्कैल्प में भी डैंड्रफ की समस्या ज्यादा होने लगती है। लेकिन इसका कारण स्कैल्प की ड्राईनेस नहीं होती बल्कि ये बालों में होने वाले फंगस की वजह से होता है। कई बार बालों की ठीक से सफाई ना करने और हार्मोनल बदलावों के कारण भी डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में आयुर्वेद की डॉक्टर एकता ने बालों में डैंड्रफ होने की समस्या को खत्म करने के लिए आयुर्वेदिक टोनर बताया है। जिसे बड़े ही आराम से किचन की चीजों को मिलाकर बनाया जा सकता है। ये डैंड्रफ की प्रॉब्लम को कम करने में मदद करेगा।डैंड्रफ भगाने वाला टोनर कैसे बनाएं? बालों में डैंड्रफ की समस्या हो रही तो इस घरेलू टोनर को बनाकर रेडी कर लें। जिसके आयुर्वेदिक गुण रूसी की समस्या को खत्म करने में मदद करेंगे। टोनर बनाने के लिए इन च...