प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 7 -- कोहंडौर, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी की कबड्डी टीम ने 12 टीमों को हराकर कबड्डी प्रतियोगिता जीती। अनवर एकेडमी प्रतापगढ़ की टीम दूसरे स्थान पर रही। कोहंडौर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में मैशाद अहमद कबड्डी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता शनिवार शाम को डे-नाइट फॉर्मेट में खेली गई। जिसमें वाराणसी, आगरा, अमेठी, सुल्तानपुर, शमशेरगंज, हरिद्वार, अयोध्या, सोनबरसा, प्रतापगढ़ समेत 12 टीमों ने हिस्सा लिया। सभी टीमों को पराजित करते हुए वाराणसी की टीम चैंपियन बनी। अनवर एकेडमी प्रतापगढ़ की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता का आयोजन मैशाद अहमद ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनवर खान (हाकी इंडिया प्लेयर) रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार 31 हज़ार व 21 हज़ार तथा शील्ड देकर सम्मानित किय...