दरभंगा, अगस्त 27 -- दरभंगा। स्टाइपेंड में वृद्धि करने की मांग को लेकर डीएमसीएच में इंटर्न्स ने मंगलवार को ओपीडी सेवा ठप कर दी। ओपीडी ठप रहने से मरीजों के बीच हड़कंप मच गया। दूर-दूर से इलाज के लिए पहुंचे डेढ़ हजार से अधिक मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा। कई दर्जन मरीज दोपहर बाद तक ओपीडी के खुलने के इंतजार में वहां बैठे रहे। काफी मिन्नतों के बावजूद ओपीडी में जड़ा गया ताला खोला नहीं गया। कार्य बहिष्कार कर इंटर्न्स अपनी मांगों के समर्थन में न्यू सर्जिकल बिल्डिंग परिसर में धरने पर डटे रहे। वे स्टाइपेंड की राशि 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक उन्हें सरकार की ओर से आश्वासन नहीं दिया जाता है तब तक वे ओपीडी सेवा ठप रखेंगे। पर्व के बावजूद इलाज के लिए काफी संख्या में मरीज डीएमसीएच पहुंचे थे। नए और पुराने ओपीडी म...