गाजीपुर, नवम्बर 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला उद्यान विभाग द्वारा डेढ़ सौ किसानों में सौ कुंतल आलू बीज का वितरण हो चुका है। आलू की खेती करने में कृषक जी-जान से जुट गए हैं। जिले में चार सौ हेक्टेयर से ज्यादा आलू की खेती होती है। खेती के पूर्व किसान बीज का सोधन जरुर करें। जिला उद्यान विभाग अधिकारी ममता सिंह ने बताया कि इस वर्ष जिले में चौर सौ हेक्टेयर से ज्यादा आलू की खेती होगी। 150 किसानों में सौ कुंतल आलू बीज का वितरण हो चुका है। जबकि निजी दुकानों से भी आलू बीज का क्रय कर कृषक खेती संग पहली सिंचाई में जुटे हैं। जब दिन-रात का अधिकतम व न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो तो उस वक्त आलू की बोआई करना चाहिए। बिन शोधन किए आलू बोने से पिछैती में झूलसा रोग, आलू का वार्ट रोग, आलू का स्कैब रोग, आलू का ब्लैक स्कर्फ समेत कई बीमारियां ...