अमरोहा, सितम्बर 15 -- जोया। घर में माता-पिता के साथ सो रही बच्ची को सांप ने डस लिया। परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए नेशनल हाईवे पर चौधरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बागपत जिले के गांव दोघट में नितिन पवार का परिवार रहता है। उनकी करीब डेढ़ साल के बेटी इतिका शनिवार रात अपने माता-पिता के साथ घर में सो रही थी। देर रात किसी समय बच्ची को सांप ने डस लिया। सांप के डसने के बाद शरीर में जहर फैलने से बच्ची बेहोश हो गई। बच्ची के शरीर में कोई हरकत न होती देख घबराए परिजन आनन-फानन में नेशनल हाईवे पर चौधरपुर के जीवन-24 अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बच्ची का इलाज चल रहा है। अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर रईस अहमद ने बताया की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे जीवनरक्षक दवाओं के सहारे वेंटिलेटर पर रखा गया है। अगले 24 घं...