मुंगेर, अक्टूबर 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थानान्तर्गत बेकापुर एसबीआई बाजार ब्रांच से पैसों की निकासी कर घर लौट रहे नयारामनगर थाना क्षेत्र के पनियालाचक पाटम निवासी राजवीर के बाइक के हैंडल में रखा 1.50 लाख रुपयों से भरा थैला लेकर उचक्का बाइक से फरार हो गया। उचक्कों की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। सूचना मिलने पर कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज की छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार राजवीर गुरूवार की अपराह्न करीब 2.40 बजे एसबीआई बाजार ब्रांच से 1.50 लाख रूपया की निकासी कर रुपया थैला में रख बैंक के बाहर खड़ी बाइक के हैंडल में टांग कर घर जाने के लिए बाइक घुमाया। इसी दौरान पहले से घात लगाया एक उच्चका रुपयों से भरा थैला झपट कर दूसरी बाइक पर सवार होकर विजय चौक की ओर फरार ह...