हाथरस, अक्टूबर 29 -- सासनी। कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक युवक को डेढ़ किग्रा से भी अधिक मात्रा में गांजा सहित गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह के अनुसार वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान के तहत सूचना मिली कि न्यू बिजलीघर कालोनी की ओर एक युवक अवैध रूप से नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लिया और न्यू बिजलीघर की ओर पुलिस जवान भेज दिए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जैसे ही पुलिस जीप वहां पहुंची तो वहां खडा युवक पुलिस जीप को देखकर भागने लगा। तब पुलिस जवानों ने भी दौड लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई कर युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने य...