नई दिल्ली, अगस्त 24 -- दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस की छोटी पारी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। हालांकि वह टीम के लिए बड़ा योगदान नहीं दे सके लेकिन इस दौरान उनके एक शॉट की काफी चर्चा हो रही है। दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान ब्रेविस ने एक गगनचुंबी छक्का लगाया, जोकि स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा। गेंद के गिरते ही एक लड़का उसके पीछे भागता है और गेंद को लेने के बाद तेजी से दूर जाते हुए नजर आ रहा है। हालांकि फिर उसने गेंद को छिपाने की भी कोशिश की। इस दौरान उसकी हरकतें कैमरे ने कैद की। जेवियर बार्टलेट के ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस ने लगातार गेंदों पर छक्का लगाया। इसमें से एक गेंद स्टेडियम के पार गई, जिसे एक युवा फैन ने पकड़ा और स्टेडियम से दूर भागने लगा। हालांकि फिर वह वापस आया और गेंद को छिपाने की ...