नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- मोदी सरकार ने जीएसटी दरों में की गई कटौती का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत सभी उत्पादों की कीमतों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अधिकारी अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) का ब्योरा जुटाएंगे। अगर कोई कंपनी मुनाफाखोरी के उद्देश्य से उत्पाद की कीमतों में बढ़ोतरी करती है तो उसे नोटिस भेजा जाएगा। जीएसटी विभाग एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि अब तक अधिकांश कंपनियां कीमतों पर कटौती करने के लिए पूरी तरह से सहमत हैं। खासकर डेली यूज की वस्तुओं की कीमतों पर नजर बड़ी चुनौती है। इसके लिए सरकार ने समुचित व्यवस्था की है। इसके तहत हर जोन से उत्पादों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) का तुलनात्मक आंकड़ा मांगा गया है। अधिकारी के मुताबिक, अब तमाम कंपनियां कीमतों में कटौती कर रही हैं, लेकिन सरकार सिर्फ उनके भरोसे पर नहीं है...