नई दिल्ली, जनवरी 14 -- राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में डेरिल मिचेल ने एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अपना दबदबा साबित किया। न्यूजीलैंड के इस अनुभवी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए एक और नाबाद शतक जड़ा और अपनी टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई। मिचेल की यह पारी न केवल आज की जीत का आधार बनी, बल्कि इसने भारत के खिलाफ उनकी पिछली कुछ पारियों के अविश्वसनीय आंकड़ों में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य था। मिचेल तब क्रीज पर आए जब टीम ने 46 रनों पर अपने दो विकेट खो दिए थे। उन्होंने संभलकर खेलते हुए 117 गेंदों पर नाबाद 131 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान मिचेल ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 111.97 क...