छपरा, जनवरी 1 -- दरियापुर। डेरनी पुलिस ने जामीनपुर से सौ लीटर देसी शराब बरामद की है। हालांकि शराब कारोबारी पुलिस को देखते फरार हो गया। जानकारी के अनुसार पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच उसे गुप्त सूचना मिली कि जामिनपुर में रोड पर ही मुन्ना कुमार देसी शराब रखे हुए है और उसकी बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम जामीनपुर गांव पहुंच गई।पुलिस को देखते ही कारोबारी फरार हो गया।पुलिस को सड़क किनारे तीन भरा हुआ बोरे में कुछ रखा हुआ दिखा। बोरे की पुलिस ने बारी बारी से तलाशी लेनी शुरू की।तलाशी के दौरान तीनों बोरे में पॉलीथिन में बांध कर रखी गई कुल सौ लीटर देसी शराब मिली। पुलिस अब कारोबारी की गिरफ्तारी में लगी हुई है। दरियापुर में दो पक्षों में मारपीट,तीन लोग घायल दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दरिहरा भुआल में पूर्व के विवाद को ...