शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- खुटार, संवाददाता। डेयरी लगवाने का झांसा देकर आधा दर्जन से अधिक लोगों से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव कुइयां निवासी सुमित कुमार त्रिवेदी, नवदिया छुटाई पांडे निवासी अनूप वर्मा, केएम फार्म दियूरी निवासी स्वर्ण सिंह, इटौआ निवासी पवन कुमार, रुजहा गांव निवासी संदीप वर्मा समेत कई लोगों ने तहरीर दी कि वह सभी दूध बेचने का काम करते हैं। कुछ माह पहले उनकी मुलाकात मोहित सिंह ठाकुर उर्फ लक्की सिंह से हुई थी। उसने खुद को मधुसूदन डेयरी कंपनी का एरिया मैनेजर बताते हुए कहा कि उसका ऑफिस पूरनपुर, पीलीभीत में दिनेश हॉस्पिटल के पास है और वह डेयरी लगवाने का काम करता है। उसके झांसे में आकर सभी लोगों ने 20-20 हजार र...