नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने अपने नए इलेक्ट्रिक GLC का इंटीरियर ग्लोबल डेब्यू से ठीक पहले ही इंट्रोड्यूस कर दिया है। यह कंपनी की पहली कार होगी जो ब्रांड की नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगी जिसमें फ्लोइंग सरफेस और हाई-टेक डिजिटल फीचर्स का मेल है। बता दें कि सबसे ज्यादा ध्यान इसका नया 39.1 इंच का MBUX हाइपरस्क्रीन खींच रहा है। कुल मिलाकर ग्राहकों को कार में शानदार डिस्प्ले, प्रीमियम क्वालिटी और हाई-टेक एंबियंस मिलेगा। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।क्या है MBUX स्क्रीन की खासियत इस कार का सबसे बड़ा हाइलाइट है नया MBUX हाइपरस्क्रीन जो A-पिलर से B-पिलर तक पूरे डैशबोर्ड पर फैला है। बता दें कि 39.1 इंच का यह डिस्प्ले कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन है। इसमें मैट्रिक्स बैकलाइट टेक्नोलॉजी और 1000 से ज्यादा ...