गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में जालसाज ने बुजुर्ग का डेबिट कार्ड बदलकर खाते से पौने दो लाख रुपये साफ कर दिए। मोबाइल पर रकम निकासी के संदेश आने पर फर्जीवाड़े का पता चला। घटना के संबंध में बुजुर्ग के बेटे ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि जालसाज के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कृष्णा नगर बागू की गली संख्या-एक में रहने वाले धर्मेंद्र नागर का कहना है कि उनके 77 वर्षीय पिता प्रीतम सिंह नागर और उनकी मां मूर्ति देवी का पीएनबी में संयुक्त खाता है। 28 अगस्त को उनके पिता बागू मुख्य मार्ग पर एटीएम बूथ से दो हजार रुपये निकालने गए थे। आरोप है कि इसी दौरान अचानक से एक युवक एटीएम बूथ के अंदर घुस आया और किसी बहाने से उनके पिता का ध्यान भटकाकर उनका डेबिट कार्ड बदल दिया। जालसाज किसी प्रवीण शर्मा के नाम...