गाज़ियाबाद, सितम्बर 1 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में बंथला गांव स्थित पीएनबी एटीएम से पांच हजार रुपये निकाल कर निकल रहे व्यक्ति का डेबिट कार्ड बदलकर दो ठगों ने खाते से 95 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर व्यक्ति को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। ठगों ने व्यक्ति से लेनदेन कैंसिल करने के बहाने एटीएम बदलकर पासवर्ड पता किया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सरस्वती विहार कालोनी निवासी छेदीलाल 28 अगस्त सुबह दस बजे बंथला गांव स्थित पीएनबी एटीएम से पांच हजार रुपये निकालने गये थे। जब वह पैसे निकाल कर एटीएम से बाहर आ रहे थे तो एटीएम के पास खड़े दो युवकों में से एक ने उन्हें मशीन में लेनदेन पूरा न होने की बात कहीं। युवक ने लेन देन को कैंसिल करने के बहाने उनका कार्ड मांगा और मशीन में ड़ाल दिया। उन्होंने ब...