देहरादून, जनवरी 1 -- लक्सर। नया साल आने से एक दिन पहले पुलिस टीम ने कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ पूरी रात छापेमारी की। टीमों ने अलग-अलग जगह से 14 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की है। एसएसआई लक्सर लोकपाल सिंह परमार ने बताया कि बीती रात दबिश देकर रसूलपुर कंकरखाता निवासी विकास पुत्र राकेश व समीर उर्फ गुड्डु पुत्र जुल्फकार, अकबरपुर ऊद से अमर उर्फ अमन पुत्र जातिराम, टांडा भागमल से त्रिलोक पुत्र कृपाल व अमरपाल पुत्र फूल सिह, मौहम्मदपुर कुन्हारी से सुहैल पुत्र जहीर, टिक्कमपुर से सोनू कुमार पुत्र ऋषिपाल व गुरमीत पुत्र प्रेम सिंह, भोगपुर से छोटा पुत्र कलीराम, बहादरपुर खादर से अब्बास पुत्र रियाज मौहम्मदपुर बुजुर्ग से ओमप्रकाश उर्फ ओमपाल, पीतपुर से अमित पुत्र महेन्द्र सिंह, भूरना से अमित पुत्र हरि ...