फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- जसराना के गांव नगला राजे में पिछले एक माह से अपने नाना के यहां रह रही डेढ़ वर्ष की बच्ची बुधवार की दोपहर में गायब हो गई। बच्ची के लापता होने से गांव में हड़कंप मच गया। बच्ची को तलाशने में पूरा गांव लग गया। वहीं तालाब में डूबने की आशंका को लेकर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घर के पास मौजूद तालाब का पानी खाली कराना शुरू कर दिया है। थाना पुलिस के साथ सीओ देर रात गांव में पहुंचे और जानकारी ली। गांव नगला राजे की रुबी की ससुराल पटियाली गेट एटा में है। एक माह पूर्व रुबी अपने मायके रहने आई थी। उसके साथ उसकी डेढ वर्ष की बच्ची प्रज्ञा भी थी। बुधवार की दोपहर बच्ची को दूध पिलाने के बाद रुबी जसराना में खरीददारी करने आई थी। लौटकर घर पहुंची तो बच्ची के नहीं मिलने पर परेशान हो गई। काफी तलाशने के बाद बच्ची नहीं मिलने पर चीख पुकार मच ...