गोंडा, जनवरी 14 -- गोण्डा, संवाददाता। जिले में किसानों को केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा, पारदर्शी और समयबद्ध लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फार्मर रजिस्ट्री अभियान तेज गति से चलाया जा रहा है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 3.26 लाख किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री करा ली है, जबकि लगभग डेढ़ लाख किसान ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपनी रजिस्ट्री नहीं कराई है। जिले में करीब 5.85 लाख कुल किसान हैं। फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने पर किसान कई महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसानों का डिजिटल डाटा तैयार किया जा रहा है, इससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खाद-बीज पर मिलने वाला अनुदान, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी सहित अन्य योजनाओं का लाभ सीधे पात्...