कानपुर, जनवरी 19 -- चकेरी। साहदुल्लापुर में पिछले डेढ़ माह से चोक सीवर लाइन का दर्द झेल रहे क्षेत्रीय लोगों ने इलाके में एक बैनर लगा दिया है। इसमें जिम्मेदारों पर कमीशन खोरी, तेल चोरी कम करने की बात लिखी गई है। चकेरी के कृष्णा नगर वार्ड के पीएसी मोड़ साहदुल्लापुर निवासी लक्ष्मी नारायण, विकास गुप्ता, शिवकांत दीक्षित और विक्की तिवारी ने बताया कि इलाके में नमामि गंगे योजना से तीन साल पहले सीवर लाइन डाली गई थी। इसकी नियमित साफ सफाई न होने से करीब डेढ़ माह पहले से लाइन चोक है। इसका गंदा पानी बाथरूम में बैक मारने लगा है। गंदगी आंगन, बाथरूम में पहुंचने लगी है। शिकायत पर जेटिंग मशीन भी पहुंचीं, साथ में दो कर्मी पहुंचे। जो कुछ समय मशक्कत कर चले गए। लोगों ने बताया कि लाइन को खोलने में सुपर सकर मशीन लगेगी, लेकिन फिर मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इसस...