गंगापार, सितम्बर 15 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। डेढ़ माह पहले घर से गायब एक नाबालिग किशोरी को दो महिलाओं के कब्जे से पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने पास्को अधिनियम का धारा बढ़ाकर दोनों आरोपी महिलाओं को न्यायालय और पीड़िता को डाक्टरी जांच व मैजिस्ट्रेटी बयान के लिए भेजा। अदालत से दोनों आरोपी महिलाओं को जेल भेजा गया। मांडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने 18 अगस्त 2025 को थाने में तहरीर दी कि उसकी नाबालिग बेटी दो अगस्त 2025 को भोर में शौच के लिए घर से निकली, लेकिन अभी तक पता नहीं चला। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना थाने के दरोगा रवि कुमार को सौंपी गई। थाना क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के दिघिया चौकी अंतर्गत टिकरी गांव से इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में विवेचक, दो महिला दरोगा व सिपाहियों ने मी...