गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद। बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए डेढ़ घंटे में दो महिलाओं से सोने की चेन छीन ली। घटनाओं को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। दोनों वारदात में शामिल बाइक सवार बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था, लिहाजा एक ही गैंग द्वारा वारदात करने का अंदेशा है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर बदमाशों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। सिहानी गेट थानाक्षेत्र के पटेल नगर थर्ड में रहने वाले बाबूराम ने पुलिस को दी शिकायत में बतााया कि पांच नवंबर को सुबह करीब छह बजे वह अपनी पत्नी सीमा गर्ग के साथ मंदिर जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर पहुंचे, तभी दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश अचानक पीछे से आए और उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन झपट ली। दोनों बदमाशों ने हेलमेट लगाया हुआ था। बाबूराम के अनुसार, वह कुछ समझ पाते ...