रुडकी, अगस्त 16 -- पुलिस ने गोकशी की सूचना पर छापेमारी करते हुए डेढ़ कुंतल गोमांस व गोकशी करने के उपकरण बरामद कर लिए। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के खेड़ी शिकोहपुर गांव के जंगल में गोकशी किए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी को देखते हुए गोकशी कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई और मौके से फरार हो गए। तभी पुलिस ने मौके से 150 किलो गौमांस व काटने के उपकरण बरामद कर लिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने घटना के चार आरोपियों को चिन्हि्त कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। उप निरीक्षक विनय मोहन त्रिवेदी ने बताया कि सलमान, जुबेर, गुलाब तथा मिर्ची निवासी खेड़ी शिकोहपुर के खिलाफ गोवंश अधिनियम की धारा में मामला दर्ज कर ल...