नोएडा, जनवरी 21 -- नोएडा। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने सेक्टर-37 स्थित स्टेलर ग्रीन पार्क के पास से गांजे की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक किलो 555 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान बुलंदशहर के मारेरा गांव निवासी श्याम के रूप में हुई। वह वर्तमान में सेक्टर 45 सदरपुर गांव में किराये पर कमरा लेकर रह रहा है। पूछताछ में पता चला है कि वह अपराधी है। उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं। वह 2021 से अपराध कर रहा है। पहली बार 2021 में सेक्टर 49 थाना क्षेत्र से उसे चोरी के मामले में जेल भेजा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...