बहराइच, सितम्बर 9 -- तेजवापुर, संवाददाता। तेजवापुर ब्लाक के गजपतिपुर पेट्रोल पंप के सामने से ग्राम पंचायत हेमरिया रोटरी क्लब होते हुए हेमरिया टेपरा पानी टंकी तक जर्जर मार्ग है। जिसकी दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर है। लगभग पांच वर्ष पूर्व बनी डामरी करण सड़क पीडब्ल्यूडी के विभाग द्वारा कराया गया था। जो इस वक्त बदहाल अवस्था में है, मार्ग पर बड़े - बड़े गड्ढे भी हैं। जिससे बरसात के मौसम में जलभराव हो जाने से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी मार्ग से कई गांवो, शिक्षकों व स्कूली बच्चें पढ़ने के लिए भी आते- जाते हैं। लेकिन जिम्मेदारों कि नजर इस मार्ग पर नहीं पड़ रही है। हेमरिया ग्राम प्रधान द्वारा पूर्व में कई बार शिकायत भी कि गई लेकिन समस्या का हल अभी तक नहीं हो पाया। ग्राम प्रधान राम छबीले यादव व ग्रामीण राजू , अर्जुन ,कंधाई लाल, रा...