नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Android के करीब डेढ़ करोड़ यूजर्स को Google 2688 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा। दरअसल, कैलिफोर्निया की एक कोर्ट ने गूगल को एंड्रॉयड यूजर्स को 314.6 मिलियन डॉलर (यानी करीब 2,688 करोड़ रुपये) का भुगतान करने का आदेश दिया। दरअसल, गूगल पर यह आरोप था कि उसने यूजर की परमिशन के बिना निष्क्रिय स्मार्टफोन से अवैध रूप से सेलुलर डेटा इकट्ठा किया। सैन जोस जूरी ने 2019 में दायर एक सामूहिक मुकदमे में अनुमानित 14 मिलियन (1.4 करोड़) कैलिफोर्निया एंड्रॉयड यूजर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले वादी का पक्ष लिया। टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह फैसला उन दावों को संबोधित करता है जिसमें कहा गया है कि गूगल का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम फोन के निष्क्रिय रहने के दौरान यूजर की जानकारी ट्रांसमिट करता है, जिससे टारगेट विज्ञापन समेत कंपनी के बेनिफि...