मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सिकंदरपुर लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण का काम पूरा करने की डेडलाइन में सिर्फ 15 दिन बाकी है। स्मार्ट सिटी के एमडी ने लेक फ्रंट का काम 30 जून तक काम पूरा करने का समय दिया है। हालांकि, अब तक मिट्टीभराई का काम भी पूरा नहीं हो सका है। सौंदर्यीकरण योजना के तहत सिकंदरपुर मन को तीन हिस्सों में बांटकर काम किया जा रहा है। वर्तमान में लेक तीन के करीब 29 एकड़ इलाके में मिट्टीभराई का सर्वाधिक काम बाकी है। रामेश्वर कॉलेज से सटे इलाके में मिट्टीभराई और उसे बांधने का काम चल रहा है। लेक दो में मिट्टीभराई का काम अधूरा है। लेक दो व तीन के बड़े भाग में भरी गई मिट्टी को बांधने का काम बाकी है। खासकर ब्रह्मपुरा संगम चौक, नूनफर के रास्ते डेरागांव तक मिट्टी नहीं बांधा गई है। दरअसल, बारिश में भरी गई मिट्टी को बहने, कटाव ...