बरेली, दिसम्बर 23 -- सीडीओ ने सोमवार को आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के दावों की पोल खुल गई। 21 फरवरी की डेट लाइन करीब होने के बाद भी अभी पुलियों पर एक्सटेंशन कार्य, नालों का निर्माण आदि नहीं हुआ है। सीडीओ ने एक्सईएन राजीव अग्रवाल को समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। भमौरा-शाहबाद- बिलारी मार्ग पर पटरी निर्माण अधूरा मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 1 आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग का निर्माण कर रहा है। मंडलायुक्त के निर्देश पर सोमवार को सीडीओ देवयानी ने किमी 1 से 14 तक का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। सड़क पर कट लगवाकर गुणवत्ता की परख की गई। निरीक्षण के दौरान आबादी वाले इलाके में काफी अतिक्रमण पाया गया। पुलियों पर अभी एक्सटेंशन का कार्य...