नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- पहले के जमाने में लोग बिना देखे ही एक दूसरे से शादी कर लेते थे और फिर उसके बाद प्यार का सिलसिला शुरू हुआ। स्कूल-कॉलेज से ही लोग अपना हमसफर चुन लेते थे और अब आ गया है डेटिंग ऐप्स। अगर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड नहीं है, तो डेटिंग ऐप्स पर प्रोफाइल बनाएं और यहां से अपनी पसंद के हिसाब से पार्टनर चुनें। डेटिंग ऐप्स ने लाइफ जितनी आसान कर दी है, उतना ही ये बुरा भी है। आज के जमाने में लोग किसी को जाने बिना ही जज करने लगते हैं। अगर आपने अपनी प्रोफाइल में कुछ भी अलग या अजीब लिखा, तो सामने वाला इंसान आपको वैसा ही समझ लेगा और फिर हो सकता है वो आप से बात करना भी पसंद न करें। अगर आप भी डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाने वाले हैं, तो कुछ गलतियों से जरूर बचें, वरना आपकी इमेज भी दूसरों की नजरों में खराब हो सकती है।क्या हैं ये गलतियां 1...