नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- BSNL अपने ग्राहकों को सबसे कम कीमत में रिचार्ज प्लान्स की पेशकश करने के लिए पॉपुलर है। अब, कंपनी क्रिसमस के मौके पर अपने कई प्लान्स में एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट देकर ग्राहकों को और भी ज्यादा फायदा पहुंचा रही है। हाल ही में कंपनी ने 2GB डेली डेटा वाले तीन पॉपुलर प्लान्स जिनकी कीमत 347 रुपये, 485 रुपये और 2399 रुपये के डेटा बेनिफिट को बढ़ाकर डेली 2.5GB कर दिया है। अब कंपनी ने अपने एक और पॉपुलर प्लान के साथ एक्स्ट्रा डेटा देने की घोषणा कर दी है।225 के प्लान में अब मिलेगा कुल 90GB डेटा दरअसल, कंपनी ने अपने 225 रुपये के प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट को बढ़ा दिया है। कंपनी ने एक्स पर बताया कि बीएसएनएल 225 प्लान अब डेली 3GB डेटा के साथ - लिमिटेड टाइम ऑफर। बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के ज्यादा डेटा के साथ अपने इंटरनेट एक्...