नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- Vodafone-Idea (Vi) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और बेहद किफायती 139 रुपए Extra Data Plan पेश किया है, जो भारी इंटरनेट यूज करने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस प्लान का सबसे बड़ा हाइलाइट यह है कि कंपनी इसमें Unlimited Data (300GB तक) दे रही है। यानी अगर आप दिनभर YouTube, Instagram Reels, OTT Streaming या Online Gaming करते हैं, तो यह पैक आपकी जरूरतों को आराम से पूरा करेगा। Vi का यह नया पैक एक Extra Data Booster Pack है, इसलिए इसमें न कॉलिंग मिलेगी, न SMS, और न ही सेवा की वैलिडिटी। यह केवल डेटा के लिए बनाया गया प्लान है, जो आपके मौजूदा Unlimited Pack के साथ ही काम करेगा। इस 139 रुपए प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 28 दिन या आपके मौजूदा Unlimited Pack की एक्सपायरी तक रहेगी दोनों में से जो पहले खत्म हो जाए। भारत में ...