गिरडीह, अगस्त 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के प्लेटिनम जयंती वर्ष के अवसर पर बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल गिरिडीह शाखा इकाई के द्वारा रविवार को बर्ड्स गार्डन स्कूल राजगंज धनबाद में डेंटल चेकअप कैंप लगाया। जिसमें 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स का डेंटल चेकअप किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि समाजिक दायित्व निर्वाहन कार्यक्रम के तहत गिरिडीह शाखा इकाई के द्वारा बर्ड्स गार्डन स्कूल राजगंज धनबाद में एक डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया। इस स्कूल में पूरे झारखंड के एनसीसी कैडेट्स का कैंप लगा हुआ है। एनसीसी के एरिया कमांडिंग ऑफिसर के आग्रह पर यह चेकअप कैंप लगाया गया। इस चेकअप कैंप में डॉ. बीके झा, डॉ. सुष्मिता बरनवाल, डॉ मोहित कुमार, डॉ. एस के तर्वे तथा डॉ. सचिन कुमार के द्वारा कैडेट्स के द...