देवघर, सितम्बर 15 -- देवघर,प्रतिनिधि। डाबरग्राम स्थित मैहर गार्डन के सभागार में रविवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) के बैनर तले डेंटल डॉक्टरों की संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें डेंटल ट्रीटमेंट में आए अत्याधुनिक लेजर तकनीक डेंटिस्ट्री के बारे में चर्चा व मरीजों का ट्रीटमेंट की जानकारी दी गई। इस तकनीक पर मुख्य वक्ता बंगलौर के डॉ. किशोर सी हाडले द्वारा ट्रीटमेंट के अत्याधुनिक तकनीक तथा इसके भविष्य के उपयोग पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान डॉ. किशोर सी हाडले ने चिकित्सकों के सवालों का जवाब का भी दिया। मौके पर उपस्थित चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में बिहार झारखंड के लगभग 50 डॉक्टर उपस्थित थे। मौके पर बंगलौर से पहुंचे मुख्य वक्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम आइडीए व डेंट मेडिक के प्रयास से आयोजित की जा रही है। चिकित्स...