रांची, जनवरी 24 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो रिम्स के डेंटल इंस्टीट्यूट के पूर्व प्राचार्य डॉ नरेंद्रनाथ सिंह ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मुंह के कैंसर की जांच के लिए इनके द्वारा तैयार किए गए 'कलर कोडेड साईटोलॉजी ब्रश किट' की डिजाइन को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय ने पंजीकृत कर लिया है। पेटेंट कार्यालय, भारत सरकार के महानियंत्रक पेटेंट, डिजाइन और व्यापार चिन्ह ने 'कलर कोडेड साईटोलॉजी ब्रश किट' की डिजाईन को श्रेणी 24-1 में पंजीकृत करते हुए पेटेंट का प्रमाणपत्र (डिजाइन संख्या 481585-001) 15 जनवरी को जारी कर दिया है। किट डिजाइन करने वालों में डॉ नरेंद्रनाथ सिंह के अलावा डॉ पविथ्रा जयशंकर और डॉ तनुराग पट्टनायक शामिल हैं। डॉ सिंह ने बताया वह फिलहाल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑप साइंस, मंगलुरू एवं एम्स, नयी दिल्ली के साथ एक रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम कर...