गोपालगंज, सितम्बर 16 -- - दो नए डेंगू के लक्षण वाले संदिग्ध मरीज मिले - सीएस ने जांच व फॉगिग कराने का दिया निर्देश गोपालगंज, हमारे संवाददाता। बरसात के मौसम में जिले में डेंगू ने एक बार फिर पांव पसारना शुरू कर दिया है। मांझागढ़ प्रखंड के पुरानी बाजार निवासी कुबेर गुप्ता की पत्नी प्रेमा देवी (45 वर्ष) की मौत डेंगू बुखार से गोरखपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद पुरानी बाजार पहुंचे और मृतका के परिजनों से मुलाकात कर जानकारी ली। उन्होंने परिजनों व आसपास के ग्रामीणों को डेंगू की जांच कराने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझागढ़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तारिक इब्राहिम को गांव में जांच शिविर लगाकर लोगों की जांच व फॉगिंग की व्यवस्था कराने क...