औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सदर अस्पताल ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है। अस्पताल प्रबंधन ने डेंगू मरीजों के समुचित इलाज के लिए अलर्ट मोड अपनाते हुए छह बेड का विशेष वार्ड तैयार किया है। अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने बताया कि डेंगू मरीजों को त्वरित और प्रभावी इलाज उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक दवा और सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। डेंगू से बचाव के प्रति लोगों को सतर्क करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द और त्वचा पर चकत्ते शामिल हैं। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना चाहिए और स्...