गिरडीह, अक्टूबर 11 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के पडरमनियां पंचायत अंतर्गत पडरियाटांड़ गांव का रहनेवाला अब्बास अंसारी का निधन सूरत के एक अस्पताल में हो गया। यह खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार अब्बास अंसारी मुहर्रम त्योहार के बाद रोजी-रोटी कमाने के लिए सूरत गया था। कुछ दिनों बाद वह डेंगू की चपेट में आ गया। गुरुवार शाम लगभग सात बजे अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद उसके साथी ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन इलाज के दौरान अब्बास अंसारी ने दम तोड़ दिया। परिजनों को सूचना मिलते ही पूरा परिवार गम में डूब गया। मृतक अब्बास अंसारी की दो बेटियां और एक पांच वर्ष का बेटा है। मृतक अंसारी का शव शनिवार सुबह तक उनके पैतृक गांव पहुंच जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...