बदायूं, नवम्बर 1 -- मूसाझाग, संवाददाता। किसान की बुखार के बाद काफी दिनों तक इलाज चला तो एक झोलाछाप ने डेंगू की पुष्टी कर दी। डेंगू से पुष्टी के बाद एक किसान की मौत हो गई है और दर्जनों लोग बीमार हैं। जिनका उपचार भी झोलाछापों के यहां चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने युवक की मौत की पुष्टी डेंगू या बुखार से होना नहीं की है। केवल परिवार वाले ही आरोप लगा रहे हैं। ब्लाक जगत के गांव सहोरा में एक महीने से बुखार फैला हुआ है। गांव-गांव और घर-घर डेंगू तथा बुखार फैला हुआ है। गांव के ही मनोहर लाल को एक सप्ताह से बुखार ग्रस्त थे। जिनको पड़ोस के गांव मोहम्मद नगर सुलरा की एक लैब पर जांच कराई तो उसमें डेंगू की पुष्टि हुई। जबकि यह लैब पंजीकृत नहीं है, मृतक मनोहर लाल का इलाज झोलाछाप के यहां से चल रहा था। इलाज के दौरान कभी बुखार उतर जाता तो कभी फिर से आ जाता था।...