मुंगेर, सितम्बर 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । डेंगू का संक्रमण अब धीरे-धीरे फैलने लगा है। सदर अस्पताल में गुरूवार को हवेली खड़गपुर के दरियारपुर निवासी एक महिला तथा हेरू दियारा का एक युवक तेज बुखार की शिकायत पर सदर अस्पताल पहुंचा। दोनों का एनएस-वन जांच पॉजिटिव रहने पर संभावित डेंगू बता कर एडमिट करते हुए पुष्टि के लिए एलाइजा जांच हेतु सैंपल कलेक्ट किया गया। लेकिन एनएस वन रिपोर्ट पॉजिटिव और प्लेटलेट्स कम रहने पर दोनों के परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम लेकर चले गए। सदर अस्पताल में अब तक एनएस वन पॉजिटिव 05 डेंगू संभावित मरीज भर्ती हो चुके हैं। जिसमें से घोषीटोला निवासी 01 युवक का एलाइजा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। फिलहाल डेंगू वार्ड में डेंगू संभावित 01 महिला मरीज इलाजरत है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार ने बताया कि डेंगू संभावि...