मधुबनी, जुलाई 8 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। डेंगू व चिकनगुनिया नियंत्रण के लिए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डी. एस सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सदर अस्पताल में बैठक हुई। जिसमें सभी वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी, बीएचआई, भीबीडीएस, बीएचडब्लू उपस्थित हुए। बैठक में कालाजार डोजियर निर्माण, आईआर एस, द्वितीय चरण छिड़काव, मलेरिया आईएचआईपी पोर्टल प्रशिक्षण, फाइलेरिया आईएचआईपी पोर्टल एंट्री, एल एल लाइन लिस्ट एवं ए ई एस-जेई प्रशिक्षण सभी का बिंदुवार चर्चा हुई। सभी कार्य ससमय पूर्ण करने को निर्देशित किया गया। डीएमओ ने कहा कालाजार डोजियर एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति को ट्रैक करने में मदद करता है। यह डोजियर सरकारी प्रयासों की समीक्षा का माध्यम है और यह प्रमाण भी है कि जिला लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। काल...