बुलंदशहर, सितम्बर 6 -- मौसम में बदलाव के साथ ही मच्छरजनित बीमारियों का आतंक बढ़ रहा है। जिले में डेंगू व मलेरिया बुखार होने की आशंका बढ़ गई है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के 49 गांवों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है। अब इन सभी गावों में टीम रोजाना पहुंचकर लोगों की स्क्रीनिंग करेगी। बदलते मौसम को लेकर बीमारियों का हमला तेज हो रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अफसरों ने बीमारियों से बचाव को लेकर लोगों ने तैयारियां कर ली हैं। अब ऐसे में जिले में संवेदनशील क्षेत्रों में टीम रोजाना पहुंचकर लोगों की जांच करेगी। जिससे लोगों को डेंगू-मलेरिया से लोगों को बचाया जा सके। इसके लिए 49 संवेदनशील क्षेत्रों में टीम लोगों की जांच करेगी। बुखार के साथ डेंगू-मलेरिया के मरीजों की जांच की जाएगी। इसमें पॉजिटिव आने वालों को इलाज दिया जाएगा। सीएम...