सिमडेगा, जुलाई 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। राज्य के कई जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में लगातार बृद्धि हो रही है। हांलाकि जिले में अब तक डेंगू एवं चिकनगुनिया के एक भी मरीज नहीं पाए गए हैं। हालांकि राज्य में डेंगू एवं चिकनगुनिया मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग द्वारा संभावित क्षेत्रो में बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जलजमाव क्षेत्रों को नष्ट भी किया जा रहा है। ताकि मछरों के प्रजन्न पर रोक लगाया जा सके। विभाग द्वारा सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोने, जल जमाव नहीं होने देने का आग्रह किया जा रहा है। सीएस डॉ सुंदर मोहन सामद ने बताया कि डेंगू बीमारी से जिलेवासियों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पुरी तरह से तैयार है। सदर अस्पताल में डेंगू बीमारी के जांच की सुव...