बाराबंकी, अक्टूबर 11 -- निन्दूरा। ब्लॉक क्षेत्र के बिसई गांव में एक ही रात में डेंगू पीड़ित समेत तीन लोगों की मौत से गांव में मातम जैसा माहौल है। एक साथ तीनों चिताएं जलीं तो सभी ही आंखें नम हो उठीं। दो मौतें हार्ट अटैक व ब्रेन हेमरेज के कारण हुई हैं। इन घटनाओं से ग्रामीणों भी दहशत है। डाक्टर ने की डेंगू की पुष्टि: ग्राम पंचायत बिसई के मजरा मिर्जापुर गांव निवासी बबलू उर्फ प्रदीप कुमार (35) पुत्र देशराज की पिछले करीब आठ दिनों दिनों से बुखार से पीड़ित थे। गुरुवार की सुबह उनकी तबियत अचानक अधिक बिगड़ गई। परिजन उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल ले गए। उपचार शुरू करने के साथ ही डाक्टर ने बब्लू के खून की जांच कराई तो प्लेटलेट्स करीब आठ हजार मिली। यह रिपोर्ट देखते ही डाक्टर के साथ ही मरीज के तीमारदार भी परेशान हो गए। डाक्टर ने उपचार तो शुरू किया लेकिन इसी ...