दरभंगा, अगस्त 28 -- दरभंगा। डेंगू ने दरभंगा में दस्तक दे दी है। डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के डेंगू वार्ड में इलाज के लिए डेंगू से ग्रसित दो मरीजों को भर्ती कराया गया है। हालांकि इससे पहले एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। डीएमसीएच में फिलहाल डेंगू के दो मरीजों का इलाज चल रहा है। वे मधुबनी जिले के कन्हौली निवासी पवन कुमार ठाकुर (18) और जाले निवासी नंदिता कुमारी (22) बताए गए हैं। स्वस्थ होने के बाद जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है वे मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के नवटोल निवासी प्रदीप कुमार (25) बताए जाते हैं। डिस्चार्ज होने के बाद परिजन उन्हें लेकर घर चले गए। डेंगू वार्ड में इलाजरत नंदिता कुमारी के परिजनों ने बताया कि पटना में उसे तेज बुखार हो गया था। दवा देने के बावजूद बुखार नहीं उतरा तो उसे डीएमसीएच म...