रुडकी, अगस्त 26 -- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला मलेरिया अधिकारी सीएम कंसवाल के नेतृत्व में लक्सर क्षेत्र के गांवों में डेंगू जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान आठ स्थानों पर लार्वा मिला है। जिसे नष्ट करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के जिला मलेरिया अधिकारी सीएम कंसवाल के नेतृत्व में लक्सर क्षेत्र में डेंगू जागरूकता अभियान चलाया गया। टीम ने लक्सर के रायसी व रायघटी समेत कई गांवों में डेंगू जागरूकता अभियान चलाया। लोगों को डेंगू के लार्वा की पहचान बताई। कुछ जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला भी। उसे नष्ट कराया गया। लोगों पंपलेट आदि भी बांटे गए। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि डेंगू जागरूकता अभियान के दौरान कुछ स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला है। जिसे नष्ट करा दिया गया है। टीम में ईशू, राजवीर, शुभम आदि के नाम शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...