श्रीनगर, सितम्बर 11 -- राजकीय संयुक्त उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर में गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ विमल गुसांईं व नगर स्वास्थ्य आधिकारी डॉ गौतम नैथानी ने डेंगू जागरूकता के तहत साप्ताहिक अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ नैथानी ने कर्मचारियों को प्रतिदिन घर के आसपास नालियों की सफाई व स्वच्छता बनाने के निर्देश दिए।डॉ गुसांईं ने नालियों को ढकने की बात कही। डॉ नैथानी ने बताया कि परिसर में मच्छर का कोई लार्वा नहीं पाया गया।कहा कि डेंगू का मच्छर सफ़ेद और काली धारी वाला दिन में काटता है और साफ पानी में पनपता है।उन्होंने नगरवासियों से घरों के आसपास पानी जमा न होने देने और सफाई व्यवस्था बनाये रखने की बात कही। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...